चुनाव प्रचार में बसपा आगे -जयदेव सिंह

चौ-जयदेव-सिंह
जयदेव सिंह का कहना है कि सपा और भाजपा के लोग ही अपने उम्मीदवार के खिलाफ हैं.


बसपा उम्मीदवार चौ. जयदेव सिंह का चुनावी अभियान इस सीट पर सबसे पहले से जारी है। वे लंबी रेस के घोड़े की तरह अपनी रफ्तार तेज करते जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके प्रतिद्वंदी जिस समय मैदान में उतरे हैं तबतक वे मतदाताओं को अपने पक्ष में करके बहुत आगे निकल चुके थे।

बसपा-उम्मीदवार-चौ-जयदेव-सिंह

चौ. जयदेव सिंह का कहना है कि सपा और भाजपा दोनों ही दलों में पार्टी के लोग ही अपने उम्मीदवार के खिलाफ हैं। टिकट बंटवारे में खामी से यह हालात पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ सर्वजन समाज है। इसलिए भी उनका पलड़ा सबसे भारी है। सपा नेतृत्व आपस में बंटा है तथा भाजपा ने बाहरी और जनता से कटे प्रत्याशी को लाकर मुसीबत मोल ली है। इससे पहले से ही मजबूत बसपा की राह और भी आसान हो गयी है।

-टाइम्स न्यूज़ नौगावां सादात.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...