भारतीय जनता पार्टी ने स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। अखिलेश यादव ने पहले ही इन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये थे।
बीजेपी द्वारा इन उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है :
1. बरेली-मुरादाबाद - डा. जयपाल सिंह व्यस्त
2. कानपुर स्नातक क्षेत्र - डा. अरुण पाठक
3. गोरखपुर-फैजाबाद - देवेन्द्र प्रताप सिंह.
बरेली-मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव में इन जिलों में होगा चुनाव:
1. मुरादाबाद मंडल - मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर और सम्भल.
2. बरेली - बरेली, पीलीभीत, शहाजहांपुर और बदायूं.
इन जिलों में कुल 146 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। 269 बूथ होंगे जिनपर वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे।
जयपाल व्यस्त ने 2014 में निर्दलीय प्रत्याशी डा. हरि सिंह ढिल्लो को 14 हजार 388 मतों से पराजित किया था.
बरेली-मुरादाबाद सीट पर 2010 में डा. नैपाल सिंह भाजपा से एमएलसी बने थे। बाद में 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनपर भरोसा दिखाकर उन्हें उम्मीदवार बनाया। वे सांसद बन गये तो सीट खाली हो गयी। फिर डा. जयपाल सिंह व्यस्त को भाजपा प्रत्याशी बनाया गया। जयपाल व्यस्त एमएलसी बने। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी डा. हरि सिंह ढिल्लो को 14 हजार 388 मतों से पराजित किया था। ढिल्लो अब भाजपा में हैं। सपा की कुमारी रेनू मिश्रा तीसरे स्थान पर रही थीं।
रेनू मिश्रा फिर से मैदान में हैं। वे बरेली-मुरादाबाद सीट से अखिलेश यादव ने एमएलसी स्नातक उम्मीदवार घोषित की हैं।
-टाइम्स न्यूज़ मुरादाबाद.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...