जाट आरक्षण आंदोलन को दो दिन हो गये हैं। जाटों का आरक्षण और जाट युवकों की रिहाई सहित अन्य मांगों को लेकर हरियाणा में आंदोलन जारी है। आदेश दिया गया है कि सोनीपत में 29 जनवरी 2017 से अगले दो महीने तक खुले में पैट्रोल व डीजल नहीं बिकेगा। पंपों पर पैट्रोल व डीजल को खुले में बेचने पर पाबंदी लगा दी गयी है।
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति हरियाणा में जाट आंदोलन की अगुवाई कर रही है। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। सरकार जाट आंदोलन को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरतना चाह रही है। इस बार वह फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। ऐसी व्यवस्था की बात कही जा रही है जिससे हरियाणा में हालात बेकाबू नहीं होने दिये जायेंगे।
निजि संपत्ति को पिछले जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान बहुत नुकसान हुआ था। सोनीपत को लेकर सरकार सचेत है। सबसे पहले यहां के पंपों पर पैट्रोल व डीजल को खुला बेचने पर पाबंदी लगायी है। खबरें आ रही हैं कि यह पाबंदी सुरक्षा के मद्देनजर और जगह भी लगायी जा सकती है।
जाट आरक्षण से सम्बंधित ख़बरें :
क्या हैं जाटों की मुख्य मांगें और कहां-कहां जारी है धरना
'उत्तर प्रदेश और पंजाब में भाजपा का बहिष्कार करेंगे जाट’
हरियाणा में भाजपा सरकार ने 135 जाटों पर देशद्रोह के केस ठोके
'जाट संघर्ष समिति भाजपा हराओ अभियान छेड़ेगी’
जाट विरोधी है भारत की राजनीति
जाट महासम्मेलन में भाजपा विरोधी स्वर
'उत्तर प्रदेश और पंजाब में भाजपा का बहिष्कार करेंगे जाट’
हरियाणा में भाजपा सरकार ने 135 जाटों पर देशद्रोह के केस ठोके
'जाट संघर्ष समिति भाजपा हराओ अभियान छेड़ेगी’
जाट विरोधी है भारत की राजनीति
जाट महासम्मेलन में भाजपा विरोधी स्वर
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...