महेन्द्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में भी कप्तानी छोड़ी है। खबरों के मुताबिक उन्होंने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दी।
हालांकि महेन्द्र सिंह धोनी इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले एकदिवसीय और टी-20 श्रंखला के लिए उपलब्ध रहेंगे।
महेन्द्र सिंह धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था।
बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा है धोनी का कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट में बड़ा योदान रहा है।
धोनी ने अचानक यह फैसला क्यों लिया है अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप से पहले यह पद छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि उनके इस फैसले के बाद नए कप्तान को पर्याप्त समय मिल सकता है।
-टाइम्स न्यूज स्टाफ.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...