मनीष त्यागी को मिली तहसील संयोजक की जिम्मेदारी, तुषार सिद्धू बने नगर सहमंत्री

manish-tyagi-abvp-sanyojak
गजरौला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक का आयोजन किया गया.


युवा छात्र नेता मनीष त्यागी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धनौरा तहसील संयोजक की जिम्मेदारी सौंप दी है। तुषार सिद्धू को नगर सहमंत्री बनाया गया।

गजरौला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें महत्वपूर्ण पदों की घोषणा की गयी। यह घोषणा विपिन सागर ने की।

धनौरा तहसील संयोजक बनने पर मनीष त्यागी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि वे युवाओं की आवाज बनकर उनकी समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि युवा होने के नाते उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने साथियों का संदेश आगे तक पहुंचायें तथा उनके हितों के लिए कार्य करें।

तुषार सिद्धू ने कहा कि युवाओं के बूते ही देश को ताकत मिलेगी और हम सब मिलकर उसे साकार करने के लिए द्रढ़संकल्प हैं।

manish-tyagi-gajraula

बैठक में शिक्षा आदि पर भी चर्चा की गयी जिसमें मौजूद वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। इसमें कई मसले उठाये गये जिनके निराकरण पर जोर दिया गया।

वहां मौजूद युवाओं ने मनीष त्यागी और तुषार सिद्धू को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।

इस दौरान अभय, अमनदीप, हर्षित, अंशदीप, विराज, परमजीत, अभिषेक, अमन, छवि आदि मौजूद रहे।

-टाइम्स न्यूज गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...