सफाई हम सभी का दायित्व -मीनाक्षी चौधरी

जागरुक-महिला-मीनाक्षी-चौधरी
सफाई न होने से शहर में गंदगी फैलने के कारण गंभीर बीमारियां पनप रही हैं.


जागरुक महिला मीनाक्षी चौधरी ने भी नगर के कई मोहल्लों में उचित सफाई व्यवस्था न होने पर चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ गंदगी के लिए बहुत से नागरिकों को भी चेताया है।

मीनाक्षी चौधरी का कहना है कि हमें अपने घरों के आसपास कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए तथा घर के कूड़े को निश्चित कूड़े दान में डालना चाहिए।

मीनाक्षी चौधरी ने महिलाओं से कहा कि अपने घरों की सफाई के साथ-साथ घरों के आसपास भी सफाई का ध्यान रखना चाहिए। इससे नगर की स्वच्छता कायम रहेगी।




-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...