पेट्रोल पंप पर चलेंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड, फैसला 13 जनवरी तक टला

petrol-pump-surcharge
सरकार ने नोटबंदी के बाद 50 दिनों के लिए एमडीआर खत्म कर दिया था.


पेट्रोल पंप पर अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से पेमेंट हो सकेगा। पहले देशभर के पेट्रोल पंप संचालकों ने घोषणा की थी कि सोमवार से पंपों पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कोई भुगतान नहीं किया जायेगा।

अब 13 जनवरी तक यह फैसला टाल दिया गया है।

पेट्रोल पंप आनर्स ने एक फीसदी ट्रांजेक्शन सरचार्ज वसूली के खिलाफ कदम उठाया था। सरकार ने नोटबंदी के बाद पचास दिनों के लिए मर्चेंट डिस्टकाउंट रेट यानि एमडीआर खत्म कर दिया था।

पचास दिन की मोहलत खत्म होते ही बैंक यह चार्ज लगा रहे हैं। पेट्रोल पंप मालिकों ने इसका विरोध किया है।

मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि वे समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए दोनों पक्षों से बात कर रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालक और बैंकों से वार्ता हो रही है। जल्द समस्या सुलझ जायेगी और इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। ग्राहकों पर सरचार्ज नहीं लगेगा।

13 जनवरी के बाद स्थिति किस तरह की होती है, यह अहम होगा।

सरकार देशभर में कैशलेस मुहिम चला रही है।

-टाइम्स न्यूज स्टाफ.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...