ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहने पर अमरोहा जिले में एसपी ने 14 को किया सस्पेंड

police-file-photo
एसपी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है.


पुलिस विभाग में लापरवाही की गाज अमरोहा जिले के चौदह पुलिसवालों पर गिरी है। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें दो हैड कांस्टेबल भी हैं।

यह कार्रवाई स्वयं एसपी डा. एस. चिनप्पा ने की है।

गैरहाजिर रहने पर एसपी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है। चूंकि चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और मतदान में समय भी कम ही रह गया है। इसलिए पुलिस विभाग की लापरवाही भारी पड़ सकती है।

ऐसे में एसपी चिनप्पा ने ड्यूटी पर गैरहाजिर पुलिसवालों पर कार्रवाई कर दूसरों को सबक दिया है।

shiv-shimpi-chinappa
डा. एस. चिनप्पा, एसपी अमरोहा.

एसपी ने हैड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार और अतरपाल सिंह, रेनू रानी (आरक्षी महिला थाना), रविन्द्रपाल सिंह (डिडौली), रामवीर सिंह, रघुवर दयाल, राकेश कुमार, अमजद खां, राजेश चौधरी, सुरकेश वर्मा, पुलिस लाइन में तैनात फालोवर -केदार सिंह, रोहित कुमार, दीपक के नाम शामिल हैं।

सभी पर ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहने का आरोप है।

-टाइम्स न्यूज अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...