धनौरा से राजीव तरारा और नौगांवा से चेतन चौहान को मिला बीजेपी से टिकट

अमरोहा से डा. केएस सैनी और हसनपुर से चन्द्रपाल खड़गवंशी को मिला टिकट.


भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 149 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

जिला अमरोहा की चार विधानसभा सीटों पर भाजपा ने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।

अमरोहा जिले की सीटों पर ये उम्मीदवार हुए घोषित -
1. राजीव तरारा : मंडी धनौरा सीट.
2. चेतन चौहान : नौगांवा सादात.
3. डा. केएस सैनी : अमरोहा
4. चन्द्रपाल खड़गवंशी : हसनपुर.

bjp-list-amroha-moradabad
अमरोहा जिले में 15 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 मार्च को आयेंगे।

-टाइम्स न्यूज गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...