राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी को 'ट्रैक्टर चलाता किसान' चिन्ह मिला

राष्ट्रीय-किसान-मजदूर-पार्टी-symbol
पार्टी प्रवक्ता स. जगजीत सिंह ने बताया कि अबतक 35 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं.


राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी को चुनाव आयोग ने 'ट्रैक्टर चलाता किसान' चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।

यह जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता स. जगजीत सिंह ने बताया कि अबतक 35 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं, जिसमें अमरोहा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, पीलीभीत और बिजनौर जनपदों की कुछ सीटें भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि किसान नेता स. वीएम सिंह ने इस पार्टी का गठन किया है जिसका पंजीयन इसी साल कराया गया। सिंह के मुताबिक पार्टी का मूल उद्देश्य किसानों की अपनी सरकार बनाना है जिससे किसानों का शोषण बंद हो, उन्हें न्याय मिले।

-टाइम्स न्यूज गजरौला.

जरुर पढ़ें :  किसान नेता वीएम सिंह को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निमंत्रण


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...