'राजनीति का पप्पू' से अब 4 बीवी, 40 बच्चे, तीन तलाक

sakshi-maharaj-vivad
'हमें इनाम मिलना चाहिए, हम चार हैं, चारों सन्यासी हैं, बच्चे करने का सवाल ही नहीं।'


बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के सुर चुनाव के समय बिगड़ जाते हैं। वे ऐसा जानबूझकर करते हैं या उनकी जुबान लड़खड़ा जाती है, यह शोध का विषय हो सकता है, मगर उनके हालिया दिये बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने जनसंख्या को लेकर एक धर्म विशेष को इसके लिए कसूरवार ठहराया है।

साक्षी महाराज ने कहा -'जनसंख्या बढ़ रही है, जमीन उतनी नहीं है। मैंने कहा औरत मशीन नहीं, चार बीवी, 40 बच्चे, तीन तलाक नहीं चलेगा।'

उन्होंने कहा कि हमें तो इनाम मिलना चाहिए, हम चार हैं और चारों सन्यासी हैं तो बच्चे करने का कोई सवाल ही नहीं।

sakshi-maharaj

यह साक्षी महाराज ने मेरठ में एक जनसभा के दौरान कहा था। वहां कई संत भी मौजूद थे।

साक्षी महाराज हर बार चुनाव के दौरान ऐसी बयानबाजी करते रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को फिर से हवा देने का प्रयास किया है। उन्होंने इसे साधु-संतों का मसला करार दे दिया है।

पिछले दिनों साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को 'राजनीति का पप्पू' कह दिया था। तब खासा हंगामा मचा था।

विपक्ष कह रहा है कि भाजपा के नेता और खासकर साधु-संत चुनाव के मौके पर ऐसी बयानबाजी करते हैं।

-टाइम्स न्यूज स्टाफ.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...