बसपा उम्मीदवार डा. संजीव लाल ने कहा है कि बहन मायावती के शासनकाल में कानून व्यवस्था पर सरकार नियंत्रण रहता है। बसपा की सरकार में गुंडे, माफिया और अराजक तत्व या तो जेलों में होते हैं या सूबे से बाहर भाग जाते हैं।
डा. संजीव लाल ने कहा कि कानून के राज में ही विकास संभव है। इसीलिए सूबे में बहनजी के नेतृत्व में पांचवीं बार सरकार बनने जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं का आहवान किया कि वे जीतने के बाद आपके बीच रहकर आपकी सेवा करेंगे। इसलिए इस बार उन्हें विधानसभा भेजें।
-टाइम्स न्यूज़ मंडी धनौरा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...