ट्रेन के आगे कूदकर अमरोहा के युवक ने की आत्महत्या

train-suicide
24 वर्षीय दानिश के परिजनों का कहना था कि उसे किसी बात पर डांट दिया गया था.


परिजनों की डांट से क्षुब्ध एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। युवक अमरोहा के मोहल्ला छेबड़ा का रहने वाला था।

24 वर्षीय दानिश के परिजनों का कहना था कि उसे किसी बात पर डांट दिया गया था। उससे वह क्षुब्ध हो गया और गुस्से में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

दानिश घर से निकल गया और वह देहात थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर पहुंच गया था। वहां उसने कांकरसराय रेलेव क्रासिंग की कुछ दूरी पर मुरादाबाद से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

मौत की सूचना के बाद शव की शिनाख्त की गयी। परिजनों में कोहराम मच गया।

-टाइम्स न्यूज अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...