यूपी चुनाव में बिगड़े बोलों का बोलबाला रहा है। शामली की थानाभवन सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि यदि वह जीते तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जायेगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया में खूब शेयर किया जा रहा है। उस सभा में केन्द्र सरकार में जलसंसाधन मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद थे।
सुरेश राणा वीडियो में कह रहे हैं -'यदि मैदान मार लिया तो कैराना, देवबंद, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जायेगा..भारत माता की जय का नारा लगाते हुए शामली से थानाभवन तक जुलूस निकलेगा।’
#WATCH: BJP MLA Suresh Rana says that if he wins, curfew will be imposed in Kairana, Deoband and Moradabad. pic.twitter.com/YYlsv0fxTm— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2017
बाद में सुरेश राणा ने सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में पलायन हुआ है। यहां कोई ऐसा गांव या शहर हैं जहां से पलायन न हुआ हो।
बीजेपी के नेताओं के सुर विवादित रहे हैं। विपक्ष आरोप लगाता है कि भाजपा अपने नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...