मायावती ने रविवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें 101 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।
मायावती अबतक 401 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी हैं। यूपी विधानसभा में 403 सीटों पर चुनाव होगा। बाकी दो सीटों पर मायावती जल्द घोषणा कर सकती हैं।
माना जा रहा है कि सोनभद्र जिले की इन दोनों सीटों पर अभी एसटी/सामान्य की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
ऐसा होते ही वहां की सीटों पर भी घोषणा कर दी जायेगी।
चौथी लिस्ट देखें :
तीसरी सूची शनिवार को जारी की गयी थी जिसमें 100 उम्मीदवारों का नाम शामिल था।
मायावती ने तीन जनवरी को ही कह दिया था कि इस बार मुस्लिमों को 97 सीट, दलित वर्ग को 87 और 106 अन्य पिछड़ा वर्ग को टिकट दिये गये हैं। सवर्णों को 113 टिकट मिले हैं।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में 11 फरवरी से होगा और आखिरी चरण 8 मार्च को होगा। मतदान का परिणाम 11 मार्च को आयेगा।
-टाइम्स न्यूज़ स्टाफ.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...