15 फरवरी को होगा अमरोहा जिले की चार सीटों पर मतदान

amroha%2Bdistrict%2Belection%2Bschedule
अभी अमरोहा में चारों सीटें समाजवादी पार्टी के पास हैं.


चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। कुल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे।

अमरोहा जिले की चार विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 15 फरवरी को मतदान होगा।

  • अधिसूचना की तिथि : 20 जनवरी
  • नामांकन का अंतिम दिन : 27 जनवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच : 28 जनवरी
  • नामांकन वापसी : 30 जनवरी

अमरोहा जिले में चार विधानसभा सीट हैं :
  1. अमरोहा विधानसभा
  2. धनौरा विधानसभा
  3. नौगांवा विधानसभा
  4. हसनपुर विधानसभा.
साथ में पढ़ें : 4 फरवरी से शुरु हो रहे हैं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में आयोजि किये जायेंगे। पहला चरण 11 फरवरी से शुरु होगा। सातवां और अंतिम चरण 8 मार्च को होगा। वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।

-टाइम्स न्यूज स्टाफ.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...