किसान नेता वीएम सिंह को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निमंत्रण

वीएम-सिंह
किसान नेता सरदार वीएम सिंह 2 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ नाश्ता करेंगे.


ढाई दशक से किसान हितों के लिए संघर्ष करने वाले किसान नेता सरदार वीएम सिंह को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आमंत्रित किया है।

वे 31 जनवरी को वहां पहुंचकर अमेरिकन सीनेटरों की बैठक में भाग लेंगे।

एक फरवरी को अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ भोजन की मेज पर किसानों के बारे में विचार विमर्श होगा।

दो फरवरी को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ किसान नेता नाश्ता करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने पदभार ग्रहण करते ही दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय और ईमानदार प्रयास करने वाले लोगों से विचार विमर्श करने का फैसला लिया है।

इसी सिलसिले में भारत से किसान नेता वीएम सिंह को आमंत्रित किया गया है।

वीएम सिंह ने अमेरिका जाने की तैयारी कर दी है। उन्हें वीजा भी मिल गया है।

-टाइम्स न्यूज गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...