मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। शुक्रवार रात में हुई बूंदाबांदी ने तापमान को गिरा दिया है। ठंड फिर से बढ़ गयी है।
शनिवार में भी तड़के से ही बूंदाबांदी होती रही। रुक-रुककर होती हल्की बारिश से भी यातायात पर खासा असर देखने को मिला। सड़कों पर उतने वाहन और लोग नहीं दिखाई दिये। बादल सुबह से ही जमे हुए थे। सूरज के भी दिनभर दर्शन नहीं हुए।
मौसम कुल मिलाकर रुखा और ठंडक भरा रहा।
बीच-बीच में हवा के झोंके आने से ठंड और बढ़ी जिसने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। पारा गिरने से लोग घरों में ही छिपे रहे और रजाई-कंबल आदि में लिपटे रहे।
देर शाम तक आसमान से बादल गायब थे, लेकिन साफ आसमान में तापमान में कमी दर्ज की गयी।
जिलाधिकारी ने पहले ही कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था। सोमवार को सभी स्कूल खुलेंगे।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी पारा और गिर सकता है।
-टाइम्स न्यूज गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...