अमरोहा में सियासी पारा बढ़ाने आ रहे हैं ओवैसी

एआइएमआइएम-के-राष्ट्रीय-अध्यक्ष-असद्दुदीन-ओवैसी
ओवैसी का कार्यक्रम अमरोहा के जेएस हिन्दू इंटर कालेज के मैदान पर होगा.


अमरोहा जिले में राजनीतिक मंचों पर धुआंधार प्रचार जारी है। मतदान आने वाली 15 फरवरी को है। मुश्किल से चंद दिन बचे हैं। इसलिए सभी सियासी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। वे नहीं चाहती कि चुनाव प्रचार में कोई कसर बाकी रह जाये।

आज एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी अमरोहा में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। उनका कार्यक्रम अमरोहा के जेएस हिन्दू इंटर कालेज के मैदान पर होगा। ओवैसी की सभा रात आठ बजे से शुरु होगी।

अमरोहा से एआइएमआइएम के ये उम्मीदवार:
1. शमीम अहमद (अमरोहा विधानसभा)
2. नौशाद अली (हसनपुर विधानसभा)



Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...