क्षेत्र में लोगों के बीच रहकर सेवा की -अशफाक खां

रालोद-उम्मीदवार-अशफाक-अली-खां
अशफाक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बिना भेदभाव के क्षेत्र का विकास किया.


नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र से रालोद उम्मीदवार अशफाक अली खां ने कहा है कि चौ. अजित सिंह ही किसानों और मजदूरों के सच्चे हमदर्द हैं। उन्होंने कहा कि यदि देश का किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि चौ. अजित सिंह के हाथ मजबूत करने के लिए उन्हें विजयी बनायें।

रालोद-उम्मीदवार-अशफाक-खां

अशफाक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में बिना भेदभाव के क्षेत्र का विकास किया तथा हर जरुरतमंद के लिए हमेशा तैयार रहे। उन्होंने क्षेत्र के दरियापुर, मउ चक, सिरसा खुमार, सुल्तानपुर, मटपुरा, कचिया मिलक, पापड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांगे तथा आगे को और भी विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि ऐसे लोगों के झांसे में न आयें जो चुनाव के मौके पर इलाके में आकर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाद में ये भूलकर भी इधर नहीं आने वाले।


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...