बीएसएनएल के नये इंटरनेट प्लान : 8 जीबी 3जी केवल 291 रुपये में

बीएसएनएल-के-नये-इंटरनेट-प्लान
करीब तीन चौथाई कटौती करने के बाद नये इंटरनेट प्लान जारी करने का फैसला लिया है.


बीएसएनएल के नये 3जी इंटरनेट प्लान से उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले होने वाली है। कंपनी ने करीब तीन चौथाई कटौती करने के बाद नये इंटरनेट प्लान जारी करने का फैसला लिया है। ये प्लान 6 फरवरी को लांच हो जायेंगे। इससे जहां उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले चारा गुना डेटा मिलेगा वहीं इससे जियो को टक्कर देने की मुहिम और तेज होगी।

बीएसएनएल के नये इंटरनेट प्लान देंखें :
8 जीबी 3जी : 291 रुपये (वैधता-28 दिन)
पहले इतने रुपये में केवल 2 जीबी डाटा ही मिलता था.
2 जीबी 3जी : 78 रुपये
पहले इस प्लान के तहत केवल 1 जीबी 3जी डाटा मिलता था.
सभी प्लान 6 फरवरी, 2017 से लागू हो रहे हैं.

बीएसएल की ओर कहा गया है कि कंपनी अब 1 जीबी डाटा बहुत ही रियायत दरों पर दे रही है। 1 जीबी डाटा की कीमत अब केवल 36 रुपये रह गयी जो इस समय किसी भी कंपनी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। रिलायंस जियो हालांकि रोज 1 जीबी डाटा फ्री दे रहा है, मगर उसके बाद यदि ग्राहक 1 जीबी डाटा खरीदेगा तो उसे लगभग 50 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।

माना जा रहा है कि बीएसएनएल के इस तोहफे के बाद दूसरी कंपनियों पर दबाव बनेगा। खासकर रिलांयस जियो को भी यह सीधी टक्कर है क्योंकि उसका फ्री डाटा आफर जल्द निपटने वाला है।


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...