यूपी में केन्द्र से भेजे धन का दुरुपयोग हुआ -चेतन चौहान

भाजपा-उम्मीदवार-चेतन-चौहान
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार यहां बने तो पहले जरुरतमंदों का ध्यान रखा जायेगा.


नौगांवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार चेतन चौहान ने अपने क्षेत्र के मतदाताओं से कहा है कि सूबे की सरकार केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा भेजे धन का सदुपयोग नहीं कर पायी। सपा सरकार ने केवल लखनऊ, सैफई और रामपुर में ही पैसा लगा दिया। जबकि पूरा प्रदेश विकास के लिए तरसता रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार यहां बने तो पहले जरुरतमंदों का ध्यान रखा जायेगा तथा पूरे सूबे का समावेशी विकास किया जायेगा। कानून व्यवस्था को भी सुधारा जायेगा। चेतन जनसंपर्क में फरीदपुर, अटेरना, महमदपुर आदि गांवों में घूमे।


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...