UP ELECTION : चुनाव का दूसरा चरण संपन्न, अमरोहा में 72 फीसदी मतदान

यूपी में दूसरे चरण के मतदान में अमरोहा में 69 फीसदी मतदान हुआ.


उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। शाम पांच बजे तक अमरोहा में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुरादाबाद में 65 फीसदी मतदान हुआ है।

अमरोहा-में-मतदान

5 बजे तक का मतदान :
अमरोहा : 72%
रामपुर : 61.5%
मुरादाबाद : 66.76%
बिजनौर : 67.2%
बदायूं : 61%
संभल : 65.59%
सहारनपुर : 70.5%
पीलीभीत : 66%
बरेली : 63%
खीरी : 65%
शाहजहांपुर : 62%

वसीम-अंकुर-शेट्टी

अमरोहा जिले में सुबह से ही वोटिंग जारी थी। यहां विधानसभा की चार सीटों पर मतदान हुआ है। अमरोहा, नौगांवा सादात, धनौरा और हसनपुर सीटों पर मतदान में उत्साह देखने को मिला। यूपी के 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।

#upElection
यूपी चुनाव के दूसरे चरण के अपडेट देखें :

5:15 pm : दूसरे चरण में सबसे अधिक वोट सहारनपुर में डाले गए. यहां मतदान प्रतिशत 70.5% रहा.

5:00 pm : मतदान समाप्त हो चुका है.

4:00 pm : यूपी में लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ.

1:45 pm : अमरोहा से भाजपा उम्मीदवार केएस सैनी समर्थकों ने हंगामा किया.  वोटिंग लिस्ट में नाम न होने के कारण समर्थक नाराज़ दिखे.


गेंदबाज-मोहमद-शमी
1:30 pm : भारतीय तेज गेंदबाज मोहमद शमी ने परिवार संग अपना वोट डाला. उन्होंने अपने गांव सहसपुर अलीनगर में मतदान किया. साथ में उनके भाई भी मौजूद रहे.

एक बजे तक का मतदान :
अमरोहा : 45%
रामपुर : 40%
मुरादाबाद : 41%
बिजनौर : 45%
बदायूं : 35%
संभल : 47%
सहारनपुर : 48%
पीलीभीत : 42%
बरेली : 37%
खीरी : 45%
शाहजहांपुर : 39%

कमाल-अख्तर
12:45 pm : हसनपुर विधानसभा से उम्मीदवार और मंत्री कमाल अख्तर ने वोट डाला। उनके साथ उनकी पत्नि हुमैरा अख्तर और समर्थक भी मौजूद रहे।

12:15 pm : रामपुर में सपा और बसपा कार्यकर्ताओं में झड़प की खबर है। एक बूथ पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए बसपा समर्थक सपा समर्थकों से भिड़े थे। कुछ देर में आजम खां भी वोट डालने आने वाले हैं।




11:30 am : अमरोहा जिले की चारों सीटों पर 11 बजे तक 24% मतदान हुआ है.

11:00 am : संभल में हंगामे की खबर हैं.

मतदान-करते-लोग
पढ़ें : लोगों में उत्साह, सुबह होते ही मतदान को निकले


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...