असली सियासी तापमान तो अब बढ़ेगा, होंगी ताबड़तोड़ चुनावी सभायें

अखिलेश-ओवैसी-केशव-जयंत-अमरोहा
अखिलेश अमरोहा, नौगांवा, हसनपुर और धनौरा में एक ही दिन में सभायें करेंगे.


अमरोहा जिले में सियासी तापमान तो अब बढ़ेगा। यहां मतदान की तारीख 15 फरवरी है। अभी कई नेता यहां आये नहीं हैं। असली पारा तो अब चढ़ने जा रहा है। सबसे ज्यादा सभायें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की होंगी। वे यहां 12 फरवरी को आ रहे हैं। हालांकि वे पहले आ रहे थे, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। वे अमरोहा, नौगांवा, हसनपुर और धनौरा विधानसभा में एक ही दिन में चुनावी सभायें करेंगे।

नेताओं की चुनावी जनसभाओं पर एक नज़र :
9 फरवरी : असद्दुदीन ओवैसी अमरोहा में हिंदी इंटर कॉलेज में रात 8 बजे करेंगे सभा.
10 फरवरी : योगी आदित्यनाथ रहरा में दोपहर साढ़े तीन बजे श्रीप्रकाश वीर शास्त्री विद्यालय में सभा करेंगे.
मायावती सुबह 10 बजे मंगुपुरा हाईवे पर गुलाब रिसोर्ट में जनसभा को संबोधित करेंगी.
इसी दिन आज़म खान अमरोहा में सपा प्रत्याशी महबूब अली का प्रचार करने आ सकते हैं.
केशव प्रसाद मौर्य गजरौला में चुनावी सभा करेंगे. 
12 फरवरी : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अमरोहा, धनौरा, हसनपुर और नौगावां में सभाएं करेंगे.
13 फरवरी : रालोद नेता जयंत चौधरी अमरोहा में सभा करेंगे.

जरुर पढ़ें : 11 से 13 फरवरी तक अमरोहा में प्रचार करेंगे वीएम सिंह

अखिलेश यादव का 12 फरवरी का कार्यक्रम इस प्रकार है :
    दोपहर 1 बजे : हसनपुर नुमाईश मैदान में कमाल अख्तर के समर्थन में जनसभा.
    दोपहर 2 बजे : धनौरा के रामलीला मैदान में जगराम सिंह के समर्थन में जनसभा.
    दोपहर 3 बजे : नौगावां सादात बादशाहपुर इंटर कॉलेज में जावेद आब्दी के समर्थन में जनसभा.
    दोपहर 4 बजे : अमरोहा के राजकीय इंटर कॉलेज में महबूब अली के समर्थन में जनसभा.



Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...