समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कमाल अख्तर के चुनाव प्रचार के दौरान खादर के गांवों में भ्रमण करते हुए गजरौला के ब्लॉक प्रमुख हाजी मुमताज अली भुट्टो ने लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियां बतायीं और भरोसा दिलाया कि इस बार सरकार बनने पर पहले से भी अधिक विकास कार्य कराये जायेंगे। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि कमाल अख्तर अपने क्षेत्र के आपदा या दुघर्टनाग्रस्त लोगों के आश्रितों को आर्थिक मदद दिलाने में हमेशा तैयार रहे है। उन्होंने ऐसे सैकड़ों परिवारों को बिना किसी भेदभाव के सहायता मुहैया करायी।
हाजी मुमताज अली भुट्टो ने कहा कि सपा सरकार के शासन में किसान, मजदूर, गरीब, महिलायें तथा वृद्ध सभी का ध्यान रखा गया है। उन्होंने सरकार की योजनाओं की विस्तृत सूची का ब्यौरा लोगों के सामने रखा तथा कमाल अख्तर के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उनके साथ चमन हैदर बाकरी, अलीहसन तथा कय्यूम आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज हसनपुर.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...