समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जगराम सिंह ने कहा है कि सपा तथा कांग्रेस का गठबंधन साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से रोकने के लिए जरुरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा साम्प्रदायिकता को बल देती है जबकि बसपा जातीयता की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन सूबे के बहुआयामी समाज में एकता और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। बांटने की राजनीति करने वालों को एकता और सदभाव की राजनीति करके ही पराजित किया जा सकता है।
जरुर पढ़ें : जगराम ने गजरौला के गांवों में वोट मांगे
जगराम सिंह ने लोगों से सपा के लिए वोट मांगे तथा जीतने पर क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया। कटपुरा, हलपुरा, कुंआखेड़ा, ककराला, कासीपुर, मिलक आदि गांवों में उन्होंने जनसंपर्क किया।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...