किसान आदर्श इंटर कालेज खादगूजर की प्रबंध समिति की बागडोर पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा. निर्मला आर्य को सौंपी गयी है। वे विधिवत चुनावी प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से प्रबंधक निर्वाचित हुई हैं।
नवनिर्वाचित प्रबंध समिति में डा. श्याम सिंह उपप्रबंधक तथा विजयपाल सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि डूंगरवन, चरन सिंह, श्रीराम, राजपाल सिंह, ओमपाल सिंह, मुखराम सिंह और हरपाल सिंह सदस्य हैं।
अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन में तीन नामों के लिए मतदान हुआ जिसमें सबसे अधिक 27 मत प्राप्त कर वीरवती निर्वाचित घोषित की गयीं। उनके सामने मैदान में उतरे रवीन्द्र सिंह को 17 तथा भूपेन्द्र सिंह को केवल पांच मत ही मिल सके।
गजरौला के ज्ञान भारती इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जीपी सिंह चुनाव अधिकारी थे जिनके सहयोग के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, एएसएम इंटर कालेज नौगांवा का एक बाबू और चुनाव पर्यवेक्षक मलखान सिंह मौके पर मौजूद थे।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...