धनौरा व्यापार मण्डल व धनौरा चिकित्सक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन नगर के श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज से शुभारम्भ किया गया। जो नगर के कंचन बाजार, हरदेव बाजार, अग्रसेन बाजार, मौ. कटरा, सब्जी मंडी व बाईपास मार्ग से होती हुई नुक्कड़ शिव मंदिर पर समाप्त हुई।
मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ मंडी धनौरा के उपजिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। श्रीवास्तव जी ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।
धनौरा चिकित्सक संघ के डा. बी. एस. जिन्दल ने मतदाता जागरूकता रैली के शुभारम्भ अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 15 फरवरी को सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
इस मतदाता जागरूकता रैली में नगर के व्यापारी लोग अपने हाथों में विभिन्न नारें लिखी हुई तख्तियां लिये हुए थे। जिन पर ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘मत देना अपना अधिकार, न लेना बदले में उपहार’, ‘जागो मतदाता, करो मतदान’, आदि नारे लिखे थे।
इस अवसर पर धनौरा चिकित्सक संघ के डा. बी. एस. जिन्दल, डा. नरेश दत्त, महेश चन्द्र उपाध्याय एवं व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री विनीत गर्ग, नगर महामंत्री विनीत अग्रवाल, सुभाष जैन, नगर अध्यक्ष युवा गौरव अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, हिमान्शु अग्रवाल, मोहित अग्रवाल गौरव गोयल, हर्ष भटनागर, उमंग जैन, अमित, भोले, कपिल अग्रवाल, अमित गर्ग, सुनील प्रजापति आदि मौजूद थे।
-टाइम्स न्यूज़ धनौरा.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...