मुरादाबाद-बरेली स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त जीत गये हैं। यह जयपाल व्यस्त की लगातार दूसरी जीत है। 2014 में यहां से एमएलसी नैपाल सिंह रामपुर सीट से लोकसभा का चुनाव जीते थे। उसके बाद सीट खाली होने के बाद उपचुनाव में जयपाल सिंह व्यस्त ने विजय प्राप्त की थी।
बीजेपी के जयपाल सिंह व्यस्त ने सपा की रेनू मिश्रा को 23973 वोट से पराजित कर जीत हासिल की है। सपा की रेनू मिश्रा को 15090 वोट प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर रही कांग्रेस की कुमुद गंगवार रहीं। उन्हें 6347 वोट प्राप्त हुए।
भाजपा ने तीन एमएलसी चुनाव की तीन सीटों पर कब्जा कर लिया है :
1. मुरादाबाद-बरेली एमएलसी स्नातक सीट : जयपाल व्यस्त (बीजेपी)
2. कानपुर-उन्नाव एमएलसी स्नातक सीट : अरुण पाठक (बीजेपी)
3. गोरखपुर-फैजाबाद एमएलसी स्नातक सीट : राजबहादुर सिंह चंदेल (बीजेपी)
-टाइम्स न्यूज़ मुरादाबाद.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...