यूपी के बिजनौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसानों की खूब बात की. साथ ही उन्होंने कहा कि मायावती के राज में जिसपर भ्रष्टाचार का आरोप था उसे अखिलेश ने क्लिन चिट दे दी, किसी को भी जेल नहीं भेजा. मोदी ने कहा कि अखिलेश सरकार एक भ्रष्ट आदमी को बचाने के लिए प्रदेश की जनता का पैसा खर्च कर सुप्रीम कोर्ट गई.
सपा और कांग्रेस गठबंधन पर मोदी बोले, 'एक कुनबे ने देश को तबाह किया और एक कुनबे ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया, अगर दोनों एक हो गए तो कुछ भी नहीं बचेगा. उत्तर प्रदेश को बचाना है तो इसे कुनबे से बचाना है.'
मोदी ने किसानों की बात करते हुए कहा,'उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया नहीं मिला है, ये अखिलेश का काम था लेकिन किसी भी किसान को नहीं दिया. मैंने जैसे ही सत्ता संभाली और अपनी तिजोरी से गन्ना किसानों को 22 लाख करोड़ रुपया उनके खातों में सीधे जमा करवा दिया. मेरा यहां के गन्ना किसानों से वादा है, भाजपा की सरकार बनते ही किसानों का बकाया पैसा मिल जाएगा. जैसे ही सरकार बनेगी हम सबसे पहले यहां के किसानों का उसका बकाया दिलवाऊंगा. जिसे ये नहीं मालूम कि किसान अपना खून पसीना लगाकर आलू लगाता है, उसे हम क्या कह सकते हैं. फसल खड़ी है और प्राकृतिक आपदा आ गई. तो उसका फैसला किसान को मिलेगा. ये सब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कारण हुआ है. किसान के लिए 'किसान बीमा योजना' में उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होगा.'
मोदी बोले,'जब चौधरी चरण सिंह जी प्रधानमंत्री बने थे तब खाद का दाम कम हुआ था, उसके बाद अभी जाकर खाद का दाम कम हुआ है. चौधरी चरण सिंह की तरह हमने किसानों के भले के लिए काम किया. कांग्रेस ने कभी भी चौधरी चरण सिंह की इज्जत नहीं की. सरकार बनते ही प्रदेश के खजाने से हर जिले में चौधरी चरण सिंह कल्याण कोष बनाया जाएगा. यूपी का किसान पूरे हिंदुस्तान का पेट भरता है, लेकिन यहां के किसानों को सिर्फ 14 फीसदी बीमा का लाभ हुआ. भाजपा शासित राज्यों में 50 फीसदी से ज्यादा किसानों को फसल बीमा का लाभ हुआ. हरियाणा जैसा छोटा राज्य जहां भाजपा का शासन है, वहां 60 फीसदी किसानों का समर्थन मूल्य पर धान लिया गया.'
मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुये पूछा,'अखिलेश से पूछना चाहता हूं कि आपका तो बैकग्राउंड किसानी था, लेकिन आपको क्या हो गया, आप क्यों उससे गले लग गए?'
-टाइम्स न्यूज़ बिजनौर.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...