जनता बसपा की ओर देख रही है -नौशाद

बसपा-उम्मीदवार-नौशाद-इंजीनियर
नौशाद ने कहा कि विकास का पहिया थम गया है तथा लोग बेरोजगारी से परेशान हैं.


बसपा उम्मीदवार नौशाद इंजीनियर ने कहा है कि सूबे में बसपा सरकार बनने जा रही है। सपा के गुंडाराज और भाजपा के किसान-मजदूर विरोधी कार्यों से जनता बेहाल है। उन्होंने कहा कि बहन जी सूबे को गुंडाराज से मुक्ति दिला सकती हैं। भाजपा की साम्प्रदायिक सोच से आपसी प्रेम और सदभाव खतरे में है।

बसपा उम्मीदवार नौशाद इंजीनियर ने कहा कि विकास का पहिया थम गया है तथा लोग बेरोजगारी से परेशान हैं। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए लोग बसपा की ओर देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अमरोहा सीट पर उनकी जीत भारी अंतर से होगी।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...