चुनाव प्रचार कर रही पूर्व सांसद ने पीएम को 'पॉकेटमार' बताया!

सुभाषिनी-अली-वृंदा-करात
पूर्व सांसद ने कहा कि मोदी ने देश के 80 फीसदी कैश पर डाका डाला है.


माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। अली ने पीएम मोदी को नोटबंदी पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम का मतलब 'पॉकेटमार' है। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश के 80 फीसदी कैश पर डाका डाला है। लोगों को लाइनों में लगवाया है। इससे जनता में आक्रोश है। जनता परेशान है।

एटा जनपद में माकपा प्रत्याशी राजाराम यादव तथा सालिग राम के समर्थन में सुभाषिनी अली ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सपा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सपा ने विकास नहीं किया। विकास केवल सैफई तक सीमित रहा। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम लोगों से पेटीएम की बात कर रहे हैं। देश में हर जगह बिजली नहीं पहुंची है। नोटबंदी से भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खात्मे की टीवी चैनलों पर बात हो रही है। किसान मर रहे हैं। उनपर कर्जा बढ़ता जा रहा है। अंबानी, अडाणी को कर्जा माफ हो रहा है। बीजेपी किसान, गरीब का नहीं, केवल अपना भला कर रही है।


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...