बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार डा. संजीव लाल ने कहा है कि सूबे में बसपा ही अपराध और भयमुक्त सरकार देने में सक्षम है। शांति और सौहार्द के वातावरण में ही विकास संभव है। डा. लाल खादर क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगों को बसपा की उपलब्धियों तथा विरोधियों की नाकामियों से अवगत करा रहे थे।
ततारपुर, ढ्योटी, शेरपुर, आजमपुर, सुनगढ़ आदि गांवों का दौरा करने के दौरान डा. लाल हर वर्ग के लोगों से मिले। सपा सरकार के कुशासन तथा केन्द्र की भाजपा सरकार की वादाखिलाफी का जबाव उन्हें बसपा को विजयी कराकर देने का आहवान किया। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा तथा सपा को गुंडाराज कायम करने वाली पार्टी का खिताब दिया। सर्व समाज की खुशहाली के लिए उन्होंने लोगों से बसपा को वोट देने का आग्रह किया। वे खादर के गांवों का भ्रमण कर रहे हैं।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...