डिबेट में पंखुड़ी से बीजेपी प्रवक्ता ने ऐसा क्या कहा कि उन्हें केस दर्ज करवाना पड़ा?

प्रवक्ता-पंखुड़ी-पाठक
एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट के दौरान  बीजेपी प्रवक्ता ने पंखुड़ी को अपशब्द कहे.


समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। सपा प्रवक्ता पंखुड़ी का आरोप है कि प्रेम शुक्ला ने उनके खिलाफ अपशब्द कहे हैं। वे उनसे आहत हुई हैं। सारा किस्सा एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट के दौरान हुआ जबकि बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने पंखुड़ी को अपशब्द कह दिये।

बीजेपी-प्रवक्ता-प्रेम-शुक्ला

न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान बहस शुरु हो गयी। उसी दौराप बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा,'पंखुड़ी जी, आप ज्यादा पंख मत फड़फड़ाइये। मैं आपके बारे में ऐसी बात बोलूंगा कि आप शर्मिन्दा हो जायेंगी। मैं जानता हूं कि यादव परिवार में महिलाओं से कैसी राजनीति करवाई जाती है। मैं सबूत लेकर खड़ा हो जाऊंगा।’

पंखुड़ी का आरोप है कि प्रेम शुक्ला ने उन्हें अपशब्द कहे। उनके नाम का मजाक उड़ाया गया। नोएडा के सेक्टर 58 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...