समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। सपा प्रवक्ता पंखुड़ी का आरोप है कि प्रेम शुक्ला ने उनके खिलाफ अपशब्द कहे हैं। वे उनसे आहत हुई हैं। सारा किस्सा एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट के दौरान हुआ जबकि बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने पंखुड़ी को अपशब्द कह दिये।
न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान बहस शुरु हो गयी। उसी दौराप बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा,'पंखुड़ी जी, आप ज्यादा पंख मत फड़फड़ाइये। मैं आपके बारे में ऐसी बात बोलूंगा कि आप शर्मिन्दा हो जायेंगी। मैं जानता हूं कि यादव परिवार में महिलाओं से कैसी राजनीति करवाई जाती है। मैं सबूत लेकर खड़ा हो जाऊंगा।’
पंखुड़ी का आरोप है कि प्रेम शुक्ला ने उन्हें अपशब्द कहे। उनके नाम का मजाक उड़ाया गया। नोएडा के सेक्टर 58 थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...