चौथे चरण में उत्तर प्रदेश में 61 प्रतिशत मतदान हुआ। यह तीसरे चरण के समान ही है। लेकिन साल 2012 के विधानसभा चुनावों में इन 12 जिलों की 53 सीटों पर 3 प्रतिशत कम मतदान हुआ था। यानि इन सीटों पर 58 फीसदी वोट डाले गये थे।
शाम पांच बजे तक यह रहा मतदान प्रतिशत :
इलाहाबाद : 54.48%
जालौन : 57.67%
झांसी : 65.60%
फतेहपुर : 59.24%
प्रतापगढ़ : 54.73%
कौशांबी : 54.83%
चित्रकूट : 60.39%
रायबरेली : 60.33%
ललितपुर : 71.44%
महोबा : 64.95%
हमीरपुर : 61.50%
बांदा : 59.22%
इन जिलों में हुई थी वोटिंग :
इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, कौशांबी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और प्रतापगढ़.
यूपी में मतदान के 4 चरण पूरे हो चुके हैं। कुल सात चरणों में यहां 403 सीटों पर मतदान हो रहा है। अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को होगा जबकि 11 मार्च को नतीजे आयेंगे।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...