रालोद सुप्रीमो चौ. अजीत सिंह ने अमरोहा के जेएस हिन्दू इंटर कालेज में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी किसानों की बात करते हैं, मगर किसानों के लिए करते कुछ नहीं। वे कपड़े बदलते रहते हैं। दिन में चार बार कपड़े बदलना फैशन शो की तरह है।
अजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव पीएम मोदी की किस्मत तय करेगा। बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जायेगा। आज हर जगह रालोद की लहर है।
चौ. अजीत सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने अच्छे दिन का वादा किया था, कहां हैं अच्छे दिन? 15 लाख की खातों में डालने की बात कही थी। वे भी नहीं आये। कालाधन पर मोदी ने खूब कहा था। उसका भी पता नहीं चला। ढाई साल हो गये सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। सिर्फ हवाई बातें कीं।
चौ. अजीत सिंह ने जनसभा के दौरान किसानों और उनसे जुड़ी समस्याओं पर जमकर बोला। उन्होंने चौ. चरण सिंह की याद भी दिलाई।
इस दौरान नौगांवा सादात विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी अशफाक अली खां और अमरोहा से प्रत्याशी सलीम खां भी मौजूद रहे।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...