पीएम नरेन्द्र मोदी ने मेरठ की रैली में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा, कांग्रेस और बसपा पर खूब हमला किया। मोदी ने तीनों दलों को घोटालेबाज कहा। नरेन्द्र मोदी ने 'SCAM' का मतलब भी बताया। उन्होंने कहा कि S मतलब समाजवादी पार्टी, C मतलब कांग्रेस, A मतलब अखिलेश यादव और M मतलब मायावती है। पीएम मोदी ने पूछा कि यहां की जनता को 'SCAM' चाहिए या विकास।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा-'जब तक आप उत्तर प्रदेश की सरकार को घर नहीं भेजते तब तक मैं दिल्ली से आपके लिए जो भेजता हूँ वह आपके पास नहीं पहुंच सकता। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार बीमारों और उनकी बीमारी को भी वोट बैंक की तराजू से तोलती रही है। दो महीने पहले जिनको उन्होंने खनन माफिया कहा उन्हें सपा को टिकेट क्यों देनी पड़ी, उनके इरादे नेक नहीं है। उत्तर प्रदेश की सपा सरकार उत्तर प्रदेश के विकास में रूकावट है। भारत सरकार ने सफाई अभियान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को 950 करोड़ रुपये दिए और ये 40 करोड़ भी खर्च नहीं कर पाए।'
मेरठ में हुए एक घटना का जिक्र करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी बोले कि मेरठ का हाल क्या है? कोई सामान्य नागरिक शाम को जिंदा घर लौटेगा इसकी गारंटी नहीं है? उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि कांग्रेस नोटबंदी का शुरू से विरोध करती रही है। कर्नाटक में उनके एक मंत्री के घर से 150 करोड़ रुपये बरामद किए गए, मगर मंत्री को उनके पद से हटाया नहीं गया। इससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार को लेकर उनकी मानसिकता कैसी है।
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...