UP ELECTION : मतदान को लेकर युवाओं में दिखा जोश, देखें तस्वीरें

मतदान-की-तस्वीरें
मतदान दिवस पर युवाओं ने जोरशोर से अपनी उपस्थिति दर्ज की.


अमरोहा जिले में विधानसभा की चार सीटों पर सुबह से मतदान हो रहा है। मतदाताओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा मतदाता जोरशोर से इस पावन अवसर पर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मतदान की तस्वीरें देखें :

युवा-मतदाता-संजीव-भारती-गजरौला
गजरौला में युवा मतदाता संजीव भारती ने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने युवाओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

मनिंदर-सिंह-गजरौला-वोट
मनिंदर सिंह ने गजरौला में वोट डाला. उन्होंने कहा कि हर युवा को देश हित में अपने मत का सही उपयोग करना चाहिए.

यूपी-चुनाव-मतदाता
यूपी-चुनाव-मतदाता-तस्वीरें
यूपी-चुनाव-मतदाता-तस्वीरें


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...