उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल और पोस्ट पोल आ गये हैं। इन्हें यदि देखा जाये तो इनके अनुसार यूपी में किसी को बहुमत नहीं मिल रहा है। भाजपा हालांकि बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। सपा और कांग्रेस गठबंधन को दूसरे नंबर पर माना जा रहा है जबकि बसपा को सभी एग्जिट पोल ने तीसरे नंबर पर माना है। इंडिया टुडे-एक्सिस और न्यूज24-चाणक्य के सर्वे के मुताबिक यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है। टाइम्स नाउ-वीएमआर कहता है कि भाजपा को 190-210 सीटें मिल सकती हैं। असली स्थिति 11 मार्च को स्पष्ट हो जायेगी।
देखें सभी एग्जिट पोल और पोस्ट पोल के आंकड़े :
![]() |
इंडिया टुडे-एक्सिस और न्यूज24-चाणक्य के पोल के मुताबिक यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. |
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...