स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार की मांग

गजरौला और उसके आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे तथा प्रशिक्षित बेरोजगार है.

स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता की मांग को लेकर छात्र संघर्ष समिति ने एडीएम एमए अंसारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि गजरौला और उसके आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे तथा प्रशिक्षित बेरोजगार हैं जिनकी संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है। जबकि टेवा एपीआई और जुबिलेंट लाइफ साइंसेज जैसी यहां स्थापित बड़ी इकाईयों में बाहरी लोगों को काम दिया जाता रहा है। छात्रों ने मांग की है इन उद्योगों में उन्हें काम दिया जाये।

नैपाल सिंह राणा और संदीप भड़ाना
नैपाल सिंह राणा और संदीप भड़ाना.

छात्र नेता नैपाल सिंह राणा और संदीप भड़ाना ने बताया कि वे शांतिपूर्वक अपनी बात रख रहे हैं। यदि स्थानीय बेरोजगारों की इसी तरह उपेक्षा जारी रखते हुए बाहरी लोगों को काम दिलाने का सिलसिला जारी रहा तो वे बड़ी इकाईयों के खिलाफ छात्रों के साथ स्थानीय जनमत तैयार कर बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।

इस मौके पर उपेन्द्र गुर्जर, प्रशांत चौधरी, नरेश राणा, अमित कुमार, सर्वेश राणा, भूप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सतीश, सिद्धांत नागर, असलम मलिक, शाकिर सैफी, हरिराज कुमार, अनिकेत, राहुल, डा. हेमेन्द्र सिंह, मुकेश, गजराज सिंह, मनोज यादव, अंकुल भाटी, सवेन्द्र भड़ाना, टेकचंद सिंह, देवराज राणा आदि मौजूद थे।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...