मुस्लिम महासभा जिला अमरोहा की एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक धनौरा रोड, पक्का पुल पर गजरौला कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। इसमें हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।
महासभा के जिला अध्यक्ष साजिद चौधरी ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में इंसानियत को कायम रखना है जिस तरह सभी देशवासियों ने आजादी के समय देश को आजाद करवाया था। आज एक साथ मिलकर काम करेंगे तभी देश की तरक्की संभव है।
साजिद चौधरी ने आगे कहा कि आज राजनीतिक दल हमारे बीच में खाई को गहरा करने के काम कर रहे हैं। हम सब को मिलकर इसे पाटना होगा। तभी देश पुनः सोने की चिड़िया बनेगा।
इस अवसर पर डा. इसरत अली, मुजम्मिल हसन, इश्तियाक मलिक, अंसार मलिक, मंसूर सलमानी, सरफराज सैफी, सदाकत अली, रियासुद्दीन मेवाती, डा. जैकी खान, नफीस सैफी, अब्दुल गफ्फार सैफी, अब्दुल समद, नाजिम अली, इदरीश सैफी आदि पदाधिकारियों ने भी अपने कीमती विचार रखे तथा समाज में भाईचारे की मजबूती पर जोर दिया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...