तेज गर्मी के बाद अचानक हुई बारिश ने लोगों को जहां राहत प्रदान की वहीं आंधी और ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों में बेचैनी व्याप्त हो गयी। अपरान्ह साढ़े पांच बजे पश्चिम से धूल भरी तेज हवायें चल पड़ीं तथा काले बादल गड़गड़ाहट के साथ धीरे-धीरे बरसने शुरु हो गये। दस मिनट में बरसात के साथ ओले गिरने शुरु हुए तथा दस मिनट हल्की ओलावृष्टि के बाद मौसम खुलने लगा।
उत्तर पश्चिम में मंडी धनौरा तक अधिक ओले गिरे। इससे खेतों में कटाई के इंतजार में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है जबकि आम की फसल को भी मामूली क्षति पहुंची है। हाल ही में जमकर खड़ी हुई हारे-चारे तथा गन्ने व सब्जी की फसलों को राहत भी पहुंची है। बरसात का मिलाजुला प्रभाव हुआ है।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...