अमरोहा में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों की कुर्सियां खतरे में

यूपी में सत्ता बदलने के बाद अमरोहा जिले के ब्लॉक प्रमुखों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.

जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी की हवा चल पड़ी है। यहां इन सभी पदों पर सपा उम्मीदवार मौजूद हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि अफसरशाही के बल पर तत्कालीन सपा सरकार ने धांधली के तहत ये पद हथियाये थे। एक वर्ष होने पर अब इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी भाजपा ने कर दी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों की कुर्सियां खतरे में
रेनू चौधरी व मीनू चिकारा.
जरुर पढ़ें : वार्ड-9 से बसपा उम्मीदवार होंगे जयदेव सिंह

इस समय सपा की रेनु चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं तथा अमरोहा, धनौरा, हसनपुर, गजरौला, जोया और गंगेश्वरी के ब्लॉक प्रमुख भी सपा के ही हैं। अमरोहा की ब्लॉक प्रमुख मनवीर सिंह चिकारा की पत्नि मीनू चिकारा हैं, जो सपा छोड़ रालोद में चली गयी थीं। ऐसे में उन्हें सपा, बसपा तथा भाजपा तीनों का ही विरोध झेलना पड़ रहा है। उनके खिलाफ सबसे बड़ी लामबंदी शुरु हो गयी है। ऐसे में उनके प्रतिद्वंदी भाजपा नेता उन्हें हथियाने की जुगत में लग गये हैं।

-टाइम्स न्यूज़ अमरोहा.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...