हसनपुर के पूर्व विधायक हाजी शब्बन को बसपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

पूर्व विधायक हाजी शब्बन पर पार्टी गतिविधयों के विरोध में काम करने का आरोप लगा है.

बहुजन समाज पार्टी में बाहर का रास्ता दिखाने का दौर चल रहा है। बसपा के बड़े नेताओं में शामिल नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके पुत्र अफजाल सिद्दीकी के निष्कासन के बाद हसनपुुुर के पूर्व विधायक हाजी शब्बन को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

पूर्व विधायक हाजी शब्बन

बसपा के जिलाध्यक्ष डा. होरी सिंह ने हाजी शब्बन के निष्कासन की घोषणा स्वयं की। शब्बन पर पार्टी गतिविधयों के विरोध में काम करने का आरोप लगा है। उन्हें नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बेहद खास माना जाता है।

बसपा के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से निकालने के बाद बहुजन समाज पार्टी के नेताओं में खलबली का माहौल बना हुआ है। धीरे-धीरे कई नेताओं को बाहर किया जा रहा है। कई नेता ऐसे भी हैं जो स्वयं ही निकल रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में बसपा की बुरी हालत के बाद से पार्टी में उथलपुथल का माहौल चल रहा था। मायावती ने शायद सभी पहलुओं पर मंथन किया होगा। उसके बाद वे इस फैसले पर पहुंची।

- टाइम्स न्यूज़ बछरायूं.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...