कैलाश चन्द ठेकेदार की हत्या, अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारी

कैलाश चन्द तिगरिया स्थिति अपने आवास पर थे जिस समय उनकी हत्या की गयी.

बसपा नेता कैलाश चन्द ठेकेदार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे तिगरिया स्थिति अपने आवास पर थे। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है। कैलाश चन्द करीब 42 साल के थे।

कैलाश चन्द ठेकेदार की हत्या

कैलाश चन्द पिछली बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे। लेकिन सफल नहीं हो सके थे। हत्या का पता चलते ही उनके आवास पर भीड़ एकत्रित हो गयी है।

जरुर पढ़ें : रिवाल्वर से 315 बोर की गोली कनपटी के ऊपर सिर में एक ओर से गोली मारी गयी थी

कैलाश चन्द की हत्या के बाद की तस्वीरें

इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है।

कैलाश चन्द हत्याकांड से जुड़ी ख़बरें :

-टाइम्स न्यूज गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...