पीपली दाऊद स्थित प्रथमा बैंक की शाखा और कृषक क्लब के संयुक्त प्रयास से रहमापुर खालसा में किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देने को एक सभा का आयोजन किया गया।
कृषक क्लब के मुख्य समन्वयक जयकरन सिंह के फार्म हाउस पर आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों को कृषि संबंधी नयी तकनीक विशेषज्ञों से हासिल कर उन्नत तथा लाभकारी खेती करने के बारे में बताया। किसानों को कृषक क्लब से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रथमा बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार जामिन अली और प्रथमा बैंक की पीपली दाऊद शाखा के क्षेत्राधिकारी विजयपाल सिंह ने कृषक क्लब की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पंकज कुमार, नरेश कुमार, छत्रपाल सिंह, मोहित यादव, विकास कुमार, राजवीर सिंह, निरंजन सिंह, जयवीर सिंह, ज्ञान सिंह, अनिल, विक्रम सिंह आदि ने भाग लिया।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...