'कृषक क्लब से जुड़ें किसान’ -जयकरन सिंह

कार्यक्रम में किसानों को कृषि संबंधी नयी तकनीक से उन्नत खेती करने के बारे में बताया.

पीपली दाऊद स्थित प्रथमा बैंक की शाखा और कृषक क्लब के संयुक्त प्रयास से रहमापुर खालसा में किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देने को एक सभा का आयोजन किया गया।

krishi_club_jaikaran_singh_gajraula

कृषक क्लब के मुख्य समन्वयक जयकरन सिंह के फार्म हाउस पर आयोजित इस कार्यक्रम में किसानों को कृषि संबंधी नयी तकनीक विशेषज्ञों से हासिल कर उन्नत तथा लाभकारी खेती करने के बारे में बताया। किसानों को कृषक क्लब से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।

jaikaran_singh_krashak_club_gajraula

इस अवसर पर प्रथमा बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार जामिन अली और प्रथमा बैंक की पीपली दाऊद शाखा के क्षेत्राधिकारी विजयपाल सिंह ने कृषक क्लब की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में पंकज कुमार, नरेश कुमार, छत्रपाल सिंह, मोहित यादव, विकास कुमार, राजवीर सिंह, निरंजन सिंह, जयवीर सिंह, ज्ञान सिंह, अनिल, विक्रम सिंह आदि ने भाग लिया।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...