ग्राम टोकरा पट्टी में युवाओं ने एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला फूंका। उनका कहना था कि पाकिस्तान की वजह से भारत आतंकवाद से ग्रस्त है। हमारे सैनिक सीमा पर रक्षा कर रहे हैं और उनपर आयेदिन हमले हो रहे हैं। पिछले कुछ समय में भारत के कई जवान शहीद भी हुए हैं। ऐसे में सरकार को बयानबाजी के बजाय जवाबी कार्यवाही करनी चाहिए।
जनसेवा केन्द्र के संचालक वासिद आफरीदी तेली ने सरकार से मांग की कि सरकार को जमीनी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि पाकिस्तान को करारा जवाब मिले। पाकिस्तान द्वारा जिस प्रकार से हमारे सैनिकों पर हमले हो रहे हैं, वे शहीद हो रहे हैं, उससे देश का नुकसान हो रहा है। सरकार को तुरंत पाकिस्तान पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। महज बयान देने से बात नहीं बनने वाली।
वहां मौजूद युवकों ने पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान अंकुर काजला, जोगिन्दर उर्फ कालू, शादाब आफरीदी, सोनू यादव, फहीम, फरमान, अश्विनी, हुजैफा आदि मौजूद रहे।
-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...