नसीमुद्दीन का राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा, देश की राजनीति बदलने की बात कही

नसीमुद्दीन बोले कि मौजूदा राजनीतिक हालात ऐसे हैं कि हमें यह मोर्चा बनाना पड़ रहा है.

बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने नया मोर्चा बनाने की घोषणा की है. उनकी नयी पारी 'राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा' से शुरू होने वाली है. नसीमुद्दीन के अनुसार यह मोर्चा देश की राजनीति में बदलाव लायेगा.

नसीमुद्दीन का राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने यह घोषणा अपने आवास पर की. उन्होंने मायावती का नाम नहीं लिया. इशारों में उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोगों की वजह से बहुजन के साथ छल किया जा रहा है. राजनीति में स्वार्थी लोग आ गये हैं. उन्होंने कहा कि आज बहुजन विचारों को मिटाने की साजिश चल रही है. बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की अनदेखी कर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं.

नसीमुद्दीन बोले कि मौजूदा राजनीतिक हालात ऐसे हैं कि हमें यह मोर्चा बनाना पड़ रहा है. हम मिलकर आपसी सदभाव, भाईचारा बनाने के लिये काम करेंगे ताकि हर वर्ग की भागीदारी हो सके.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी को 10 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से बाहर कर दिया था. इस दौरान उनके काफी समर्थकों ने भी पार्टी को अलविदा कहा था.

-टाइम्स न्यूज़.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...