गुरु कृपा कोचिंग सेंटर के छात्रों का सेना में चयन

यहां क्षेत्र के पढ़े-लिखे नौजवान कम से कम पैसे खर्च कर बेहतर कोचिंग ले रहे हैं.
guru_kripa_coaching_centre_gajraula

श्री गुरु कृपा कोचिंग सेंटर में कोचिंग कर रहे दो छात्रों का भारतीय सेना में सेलेक्शन हो गया है। केवल चार माह की कोचिंग प्राप्त करने से ही दीपक कुमार का चयन भारतीय सेना में हो गया। इसी के साथ इस सेंटर में कोचिंग ले रहे सचिन भड़ाना का सलेक्शन भारतीय सेना की एजुकेशन कोर में हुआ है। यह दोनों छात्र इसी उद्देश्य से यहां कोचिंग को आये थे।

somveer_singh_guruji_gajraula

गौरतलब है कि श्री गुरु कृपा कोचिंग सेंटर के चेयरमेन सोमवीर सिंह (गुरु जी) ने गजरौला में एक ऐसा कोचिंग सेंटर हाल ही में खोला है जहां क्षेत्र के पढ़े-लिखे नौजवान कम से कम पैसे खर्च कर बेहतर कोचिंग ले सकें। जो छात्र आर्थिक या अन्य कारणों से नोएडा या दिल्ली या दूसरी जगह नहीं जा सकते उन्हें यहां उच्च स्तरीय कोचिंग सेंटरों से भी बेहतर कोचिंग देने का प्रबंध चौ. गुरुजी ने किया है। जिसका उदाहरण दीपक कुमार और सचिन भड़ाना हैं।

गुरु जी ने दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।

-टाइम्स न्यूज़ गजरौला.


Gajraula Times  के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक  पेज लाइक करें या ट्विटर  पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस  पर ज्वाइन कर सकते हैं ...