मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां एक सप्ताह के लिए नहीं चलेंगी। दूसरी दिशा से आने वाली भी कई ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है। लखनऊ मंडल में सुल्तानपुर-जाफराबाद रेल खंड का दोहरीकरण कार्य चल रहा है। उसकी वजह से रेल विभाग ने मुरादाबाद से आने और जानेवाली रेलगाड़ियों को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया है।
12 मई से 19 मई तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें हावड़ा मेल, सद्भावना एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, उपासना, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, कुंभ फरक्का का नाम शामिल है।
एक सप्ताह तक रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य चलेगा इसलिए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन नहीं किया जायेगा। यात्रियों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पहले भी रेल विभाग ने कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद किया था जिसका खासा विरोध हुआ था।
-टाइम्स न्यूज मुरादाबाद.
Gajraula Times के ताज़ा अपडेट के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें या ट्विटर पर फोलो करें. आप हमें गूगल प्लस पर ज्वाइन कर सकते हैं ...